Fudge के साथ नजर आए सुशांत सिंह के पापा, बहन श्वेता ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 24, 2020
sushant singh dog

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उनके डॉगी का हाल बेहाल हो गया था। जिसके बाद उसकी सुशांत सिंह के साथ काफी वीडियो और फोटो वायरल हुई थी। वहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया उनके डॉगी फज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीर सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है इस तस्वीर में डॉग फज के साथ सुशांत के पापा भी दिखाई दे रहे हैं जो उसे सहलाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह ने कैप्शन में लिखा है – Dad with fudge..

https://www.instagram.com/p/CC_aKWuFFWr/

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत की उनके डॉगी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। सुशांत के जाने के बाद फज पूरी तरह मायूस हो गया था। जिसके बाद अब वह सुशांत सिंह के पापा के साथ रह रहा है। जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह अपने डॉगी के साथ समय बिताना काफी ज्यादा पसंद करते थे। सुशाम ने फज के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन में लिखा था – अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

https://www.instagram.com/p/CCzvN5jFHYd/

यह जो तस्वीर सुशांत के डॉग की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में सुशांत के पापा और उनका डॉग खुश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद पुलिस अब तक इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इसी बीच सुशांत सिंह की फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी रहे।

sushant singh

उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज हो रही है यानी कि आज के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म की चर्चा पूरी दुनिया भर में हो रही है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में एक्ट्रेस संजना संघी और उनके अपोजिट रोल में सुशांत सिंह नजर आएंगे। यह फिल्म सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी। इससे पहले सुशांत छिछोरे और ड्राइव में नजर आए थे।