सुशांत सिंह केस: आवाज उठाने वालों को मिल रही जान से मारने की धमकी, ऐसे हुआ खुलासा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 26, 2020
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद इस केस में कई सारे नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस केस को लेकर अब तक कई अलग-अलग प्रकार की बातें वह सवाल किए जा रहे हैं। वही जो लोग इस केस के लिए आवाज उठा रहे हैं अब उन पर भी खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत के करीबी और उनके दोस्त लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह सुसाइड जैसे कदम नहीं उठा सकते थे। इसलिए वह इस केस के लिए आवाज उठा रहे हैं। लेकिन अब उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक इस केस में अपने आपको गवाह मान रहे गणेश हिवारकर और अंकित आचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उन्होंने कुछ सोशल मीडिया के जरिए दी है। अंकित आचार्य ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर एक स्टोरी के द्वारा सभी को दी है उनका कहना है कि उनके ऊपर पुलिस से और मीडिया से दूर रहने का दबाव धमकी देने वाले बना रहे हैं। साथ ही वह लोग मुंह बंद रखने की भी धमकी दे रहे हैं। इन सबके चलते अंकित आचार्य ने अपने लिए प्रोटेक्शन की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सिर्फ अंकित आचार्य ही नहीं बल्कि गणेश के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है उन्होंने ट्विटर पर बताया है कि खबर देते हुए अपनी जान को खतरा है। उन्होंने भी उनके लिए प्रोटेक्शन की डिमांड की है उन्होंने कहा है कि मेरे तथा अंकित के लिए सुरक्षा की बेहद जरूरत है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने कई लोगों को टैग भी किया है साथ ही इस मामले में जांच करने की मांग भी की है।