सरकार की नई गाइडलाइन पर सुनील ग्रोवर ने कसा तंज, ट्विटर पर पोस्ट कर कह डाली ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 24, 2020
sunil grover

बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आए दिन अपनी हरकतों के कारण सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वह अपनी शानदार और मजेदार कॉमेडी के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में कोरोना के चलते आई नई गाइडलाइन को लेकर उन्होंने तंज कसा है। नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में और धार्मिक कार्यक्रम में एक बार फिर कम लोग करने का फैसला सरकार ने किया है क्योंकि कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

ऐसे में सुनील ग्रोवर ने मजाकिया अंदाज़ में तंज कसा और ट्वीट कर ऐसी बात कह डाली जिसे पढ़ कर लोग भी रीट्वीट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जी हां कमीडियन एक्टर ने ट्वीट कर लिखा है कि कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है, पहले सिर्फ पढाई और नौकरी तक था !! अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है !! उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

अभी तक उनके इस ट्वीट को कई सारे लाइक्स भी मिल चुके हैं। आपको बता दे, सुनील ग्रोवर टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों में ही अपने अभिनय से लोगों को खूब हँसते हुए नजर आते है। वह अक्सर एक कॉमेडी रोल करते हुए दिखाई देते है। अभी वह जल्द ही वेब सीरीज सनफ्लॉवर में नजर आने वाले हैं।

इस वेब सीरीज को रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी की ओर से प्रोड्यूस किया जा रहा है। वहीं बता दे, इस वेब सीरीज को विकास बहल ने लिखा है। साथ ही इसे राहुल सेनगुप्ता व विकास बहल सह-निर्देशन कर रहे हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म पर अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा। दरअसल, सनफ्लॉवर मुंबई में एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसायटी सनफ्लॉवर की कहानी है, जिसमें विचित्र चरित्र हैं।