Suhana khan Ethnic look: हिंदी सिनेमा जगत के किंग कहें जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के नक्शे कदमों पर अब उनकी लाडली बिटिया यानी की सुहाना खान भी चल रही हैं। जहां सुहाना ने ‘दी आर्चीज’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा हैं। दरअसल अभी हाल ही में एक्ट्रेस सुहाना खान की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ अपनी दस्तक दे चुकी हैं। जिसके बाद से ही वो चारों ओर लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं।
हर कोई सुहाना की अदाकारी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इसी दौरान अब सुहाना अपनी फिल्म की रिलीज की प्रसन्नता के चलते पार्टी करने निकली। इसी बीच वो टॉप से लेकर बॉटम तक ट्रेडिशनल वेयर में दिखी। जिसे देखने के बाद किसी भी शख्स की नजरें उन पर से हटाना मुश्किल हो रहा हैं। हर कोई उन्हें टूक टूक निहारता ही जा रहा हैं। इस समय सुहाना का ये अवतार सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है। जहां प्रत्येक व्यक्ति उनके इस अंदाज की खुलकर प्रसंशा भी कर रहा है।
ट्रेडिशनल अटायर में सुहाना ने ढाया कहर
आपको बता दें कि अक्सर बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देने वाली सुहाना जब अभी रिसेंटली ही स्पॅाट हुई तो उन्हें पारंपरिक अंदाज में देख सब की निगाहें उनपर ठहर सी गई। वहीं सुहाना खान इस समय अपने मस्टर्ड येलो कलर के ब्यूटीफुल और सिंपल कढ़ाई वाले सलवार सूट में दिखाई दी। वहीं सुहाना ने ओपन हेयर रखें हुए हैं जहां उन्होंने कान में ईयरिंग पहन सुहाना ने अपने देसी लुक को पूरा किया हैं। इस देसी अंदाज में सुहाना जहां अत्यंत ब्यूटीफुल दिख रही थी। वहीं दूसरी ओर उनकी मीठी मुस्कुराहट भी फैंस का दिल जीत रही थी। पैपराजी को पोज देते समय सुहाना के फेस पर एक अलग ही स्माइल देखने को मिल रही थी, जो उन पर काफी ज्यादा जंच भी रही थीं।
‘द आर्चीज’ के नए उभरते स्टार्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द आर्चीज’ डायरेक्टर जोया अख्तर द्वारा बनाई गई मूवी है जिसमें किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खान के अतिरिक्त सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बतौर अभिनेत्री काम कर रही है। ये मूवी पिछले दिन ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है, जिसके माध्यम से इसमें तीन स्टार किड्स को एक साथ पेश किया गया है। फिल्म वर्ल्ड फेमस कॉमिक्स पर आधारित है। जिसे फैंस खासा पंसद भी कर रहे हैं।