ऐसी हो गई यामी गौतम के चेहरे की हालत, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 15, 2021

मुंबई: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपने बेहतरीन लुक से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शादी के बाद से यामी लगातार फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रही हैं, कुछ समय पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। हाल ही में यामी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म में अपने किरदार से जुड़े एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसको देखने बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं।

ऐसी हो गई यामी गौतम के चेहरे की हालत, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

यामी गौतम ने बताया कि कैसे भंयकर दर्द के बाद भी उन्होंने अपना काम पूरा किया। खूबसूरत यामी की ये तस्वीरें काफी डरावनी है। यामी ने इन तस्वीरो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मुझे हॉरर फिल्में बेहद पसंद हैं, जिसके कारण भूत पुलिस में मैंने ये किरदार निभाया है। हालांकि, ये सबकुछ करना मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे तैयार होने में तीन घंटे लग जाते थे और 45 मिनट इस रोल से बाहर निकलने में लगते थे। हर रोज मैं नंगे पैर शूटिंग करती थी, तारों के बीच में। हिमाचल में रातें काफी ठंडी होती है और गर्दन में चोट लगी हुई थी, लेकिन फिर भी मैं खुद चीजें करना चाहती थी और योग प्रैक्टिस ने मुझे ऐसा करने में काफी मदद की है।’

https://www.instagram.com/p/CTyo8ZAMZUa/

यामी ने आगे लिखा, ‘मैं योग में प्रोफेशनल होना चाहती थी, लेकिन शायद पेंडेमिक को मंजूर नहीं था। मैं सेट पर जितना कर पाती थी, बस उतना ही करती थी। यह कुछ ऐसे चैलेंजेज हैं जो मेरे प्रोफेशन के साथ आते हैं, जिसे मैं बेहद पसंद करती हूं और मैं इन्हें बार-बार अपनाऊंगी। आप सभी का शुक्रिया मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए। यह दर्द मेरे लिए काफी अहमियत रखता है और रखेगा।’