SSR: संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का ऐसे दिया जवाब, कहा- मेरी गलती थी जो…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 7, 2020

सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही आए दिन इस केस में नए नए मोड़ सामने आ रहे है। वहीं इस केस के लिए परिवार, दोस्तों सहित कई लोगो पर इल्जाम लगाए जा रहे है। जिसमें सुशांत सिंह के करीबी दोस्त जिन्होंने सुशांत सिंह के मरने के एक साल पहले तक कोई बात नहीं की और उनकी मौत वाले दिन वह उनके पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक सभी जरूरी कामों में आगे-आगे नजर आए थे।

https://www.instagram.com/p/CEEMs0iJDKb/

वहीं अब उनपर भी कई सवाल उठाए जा रहे है। जिसके बाद संदीप सिंह ने कई जगह अपने बयां दर्ज करवाए। वहीं उनसे लगातार पूछताछ पर उन्होंने सभी जवाबों के सवाल दिए साथ ही वह सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह को भी संभालते नजाए आए। बता दे, संदीप सिंह पर सवाल तब से उठाने लगे जब उन्हें सुशांत सिंह के परिवार वालों ने पहचानने से मना कर दिया। इसी पर अब संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर इन सभी जवालों के जवाब देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक चैट के स्क्रीन शॉट से अपनी और सुशांत की दोस्ती के बारे में बताया है।

https://www.instagram.com/p/CEzC6vxpUVJ/

आपको बता दे, हाल ही में संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत और उनकी चैट्स शेयर की है। जिसपर लोग काफी ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने ने इसे शेयर करते हुए लिखा है- हर कोई कह रहा है कि आपका परिवार मुझे नहीं जानता। हां, यह सही है, मैं आपके परिवार से कभी नहीं मिला। लेकिन, क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में एक दुःखी बहन की मदद करना मेरी गलती है? बस अटकलें खत्म करना चाहता हूं कि मैं उनके बयान के बावजूद एम्बुलेंस चालक से बात क्यों कर रहा था।

https://www.instagram.com/p/CEzAtnEpChu/

उनके मुताबिक, उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन पर बार-बार सुशांत मौत मामले में लिप्त होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, वह सुशांत की मौत की खबर मिलने पर ही उनके घर 14 जून को पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मामले पर अपनी सफाई पेश की है और खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।