SSR : मौत को लेकर AIIMS की रिपोर्ट का चौंकाने वाला दावा, बहन श्वेता ने कहा- हम जीतेंगे

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हाल ही में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें सुशांत सिंह की मौत को लेकर कुछ बातें सामने आई है। आपको बता दे, एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की हत्या नहीं की गई है। ये एक सुसाइड है। दरअसल, जिन हालातों में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या का मामला साबित होता है

। इस बात को लेकर अब सुशांत की बहन श्वेता ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर र‍िएक्शन दिया है। श्वेता महीनों से भाई को इंसाफ दिलवाने में लगी हुई है। वह आए दिन पोस्ट शेयर कर भाई को याद करती है। वहीं श्वेता ने आज भी अपना भरोसा कायम रखा है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा हम जीतेंगे।

इन दो शब्द से श्वेता ने भाई को न्याय दिलवाने के लिए अपना विश्वास कायम रखा है। अब तक श्वेता अपने भाई को न्याय दिलवाने के लिए एक जुट खड़ी नजर आ रही है। वह लगातार इस जंग को जितने के लिए लड़ाई लड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स ने भी श्वेता का समर्थन कर जल्द केस जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है।

साथ ही फैंस ने एम्स की रिपोर्ट पर आपत्ति भी जताई है। फैंस ने दोष‍ियों को धारा 302 के तहत सजा देने को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है। अभी ट्विटर पर सबसे ज्यादा #302ForSSRKillers ट्रेंड कर रहा है। हालांकि पिछले 57 दिनों की तफ्तीश में इस तरह का कोई भी तथ्य नजर नहीं आया है जो ये इशारा करता हो कि एक्टर की हत्या हुई थी।