फिर जीता सोनू सूद ने लोगों का दिल, वाराणसी के 350 नाविकों की लगाई नैया पार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 2, 2020

मजदूरों के मसीहा और लोगों के भगवान बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब तक कोरोना के चलते कई लोगों की मदद कर चुके हैं। सभी लोग उनके काम से काफी ज्यादा खुश है। हर जगह उनकी ही तारीफ हो रही है। पूरे देशभर में चर्चा का विषय बने हुए है। अभी हाल ही में एक बार फिर सोनू सूद ने फिर लोगों का दिल जीत लिया है। जैसा की आप सभी जानते है सोनू सूद अब मजदूरों की मदद करने के अलावा अब वह अन्य लोगों की भी सहायता कर रहे हैं।

उन्होंने अभी यूपी वाराणसी में भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके 350 नाविकों की मदद की मदद करने का फैसला किया है। और वह ये पूरा भी करके रहेंगे। अभी तक वह कई लोगों की सहायता कर चुके हैं। आपको बता दे, दिव्यांशु उपाध्याय नाम के एक युवक ने सोनू सूद से मदद की मांग की है। मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आखिरी उम्मीद आप ही हो। गंगा में बाढ़ आने के कारण इनकी मुश्किलें और बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट सोना पड़ा।

इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते है एक तस्वीर शेयर की है जिसमें तिरंगा नजर आ रहा है साथ ही फोल्डेड हैंड के साथ लिखा, वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा। आज मदद पहुंच जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने पंचकूला के मोरनी इलाके के एक गांव के बच्चों की उनकी पढ़ाई में भी मदद की है। सोनू सूद ने इन बच्चों को मोबाइल फोन भेंट किए हैं ताकि यह बच्चे अपने घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। इस बात पर सोनू ने ट्वीट कर कहा सभी छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए स्मार्टफोन मिलने के साथ मेरे दिन की एक शानदार शुरुआत। पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत।