“सोनू सूद को बनना चाहिए अगला PM”, एक्टर वीर दास की मन की बात को मिला फैंस का समर्थन

Ayushi
Published:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। आज भी वह लगातार लोगों की हर संभव मदद करने में जुटे हुए है। आज भी लोग एक्टर से मदद की फरियाद करते आ रहे हैं।

सोनू को जो शोहरत बॉलीवुड से नहीं मिली, वह उनके नेक कामों ने दिला दी। आज भी उन्होंने मदद का सिलसिला जारी रखा हुआ है। एक्टर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं। हजारों लोगों को कोरोना संकट से उबारने वाले सोनू की तारीफ बॉलीवुड सितारे भी कर रहे हैं।

"सोनू सूद को बनना चाहिए अगला PM", एक्टर वीर दास की मन की बात को मिला फैंस का समर्थन

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के बाद अब एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने सोनू के लिए बेहद खास कमेंट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि सोनू सूद को देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे, उनकी तरह देश के करोड़ों लोग भी सोनू को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। जब वीर दास के लिए उनके एक फैन ने ट्वीट किया था कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए, तब एक्टर ने ट्वीट कर लिखा था, गलत नंबर।

सोनू सूद को डायल करो। इस पर तमाम लोगों ने अपना समर्थन दिया है। फैंस खुद सोनू सूद को अगला पीएम बनता देखना चाहते हैं। बता दे, इस ट्वीट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये एक बहुत दिलचस्प बात है, हम सब मिलकर सोनू सूद को अपना अगला प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना देते? मुझे लगता है कि वे इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह निभाएंगे। वे जिस तरह देश के कोने-कोने तक पहुंच गए हैं, चलिए इस बारे में हम लोग कुछ करते हैं। इसके अलावा ऐसे और कमैंट्स है जो एक्टर के समर्थन में किये गए है।