सोनू सूद को HC से मिली बड़ी राहत, 13 जनवरी तक कार्रवाई पर लगाई रोक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 11, 2021

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद की हाल ही में एक किताब सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों से हटकर अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। वहीं अभी हाल ही में सोनू सूद पर बीएमसी द्वारा एक एक्शन लिया गया। जिसके बाद बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

बीएमसी का कहना है कि एक्टर ने इसके ऐसा करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली है। इसको लेकर बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया था। जिसके बाद एक्टर ने बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर रुख किया था। वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से इस मामले में एक्टर को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाई कोर्ट ने बीएमसी को 13 जनवरी तक कोई कार्रवाई ना करने के निर्देश जारी किए हैं।

बीएमसी के नोटिस को एक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। जिसके बाद उन्हें राहत दी गई है।आपको बता दे, एक्टर ने याचिका में कहा था कि उन्होंने अपनी छह मंजिला शक्तिसागर इमारत में किसी भी तरह का अवैध या अनाधिकृत निर्माण नहीं कराया है। इमारत में केवल वही बदलाव किए गए हैं। जिसकी महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना अधिनयम के तहत परमिशन है।