Sonam’s Son: अनिल कपूर के नाती वायु को लेकर आई बड़ी खबर, बॉलीवुड एंट्री को लेकर हुई भविष्यवाणी

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 23, 2022

बॉलीवुड के मशहूर सितारों के बच्चे अपने जन्म के बाद से ही लाइमलाइट में रहने लगते हैं. बचपन में जहां उनके क्यूट लुक्स की चर्चा रहती है तो बड़े होने के बाद फिल्मी दुनिया में डेब्यू को लेकर. हालांकि, इस मामले में सोनम कपूर के लाडले बाकियों से थोड़े आगे हैं. वह अभी से ही अपने बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खबरों में आ गए हैं.

जैसा कि सभी जानते हैं, सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में एक बेटे के माता पिता बने हैं. मां बनने के बाद से एक्ट्रेस की खुशियों का ठिकाना नहीं हैं. अब तक उन्होंने अपने बेटे का चेहरा तो नहीं दिखाया है लेकिन फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट के लिए इन दिनों एक्साइटेड हैं. बेटे के जन्म के बाद सोनम ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने लाडले के नाम का भी खुलासा किया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है.

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो कहलाएंगे वायु कपूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर ने अपने बेटे का नाम रखने के लिए बॉलीवुड के मशहूर न्यूमेरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी को अप्रोच किया था. उनके कहने पर ही वायु नाम रखा गया है. इस दौरान उन्होंने वायु को लेकर एक भविष्यवाणी की और बताया कि बड़े होने के बाद वह बॉलीवुड में एंट्री करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय बी जुमानी ने बताया कि बॉलीवुड में वह एक रोमांटिक और क्रिएटिव हीरो के तौर पर पहचाने जाएंगे. अब यह बात कितनी सच साबित होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा. फिल्हाल फैंस कपल के बेबी को देखने के लिए बेताब हैं.

एक महीने के हुए सोनम के लाडले

सोनम कपूर बीते महीने यानी अगस्त के 20 तारीख को बेटे वायु की मां बनी थी. हाल ही में उनके बेबी बॉय के जन्म को एक महीने पूरे हुए हैं. इस मौके पर नए नए मम्मी पापा बने सोनम और आनंद अपने बेटे के साथ येलो एथनिक में ट्यूनिंग करते दिखे. कपल ने अपने बेबी के लिए एक कमरा भी तैयार कर लिया है, जिसकी एंट्री गेट को मंकी टॉयज से सजाया गया है और दरवाजे के दोनों ओर शीशे लगे हैं.