Sitare Zameen Par का पहला पोस्टर हुआ लांच, बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आयेंगे आमिर खान, जानें किस दिन रिलीज होगी फ़िल्म

Author Picture
By Sanjana GuptaPublished On: May 5, 2025
Sitare Zameen Par

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘Sitare Zameen Par ’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर 5 मई 2025 को रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया। ‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है, लेकिन इसकी कहानी और किरदार बिल्कुल नए हैं। पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है—20 जून 2025। आइए, ‘सितारे जमीन पर’ के पोस्टर, कहानी और खासियतों के बारे में जानते हैं।

बास्केटबॉल कोच के रोल में आमिर

‘सितारे जमीन पर’ के पहले पोस्टर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ 10 नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जो शायद उनके स्टूडेंट्स का रोल निभाएंगे। आमिर का यह किरदार रफ-टफ और मजेदार है, जो ‘तारे जमीन पर’ के संवेदनशील निकुंभ से बिल्कुल अलग है। पोस्टर में लिखा टैगलाइन “सबका अपना-अपना नॉर्मल” फिल्म की थीम को दर्शाता है, जो खास लोगों की जिंदगी को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करेगी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

हंसी और इमोशन का तड़का

‘सितारे जमीन पर’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो ‘तारे जमीन पर’ की इमोशनल कहानी से अलग हटकर दर्शकों को हंसाने का वादा करती है। यह फिल्म स्पेनिश मूवी ‘चैंपियंस’ (2018) से प्रेरित है और खास लोगों के जीवन, प्यार और दोस्ती पर आधारित है। आमिर ने बताया कि जहां उनकी पिछली फिल्म ने दर्शकों को रुलाया था, यह फिल्म हंसी और मनोरंजन से भरपूर होगी। फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है, जो पहले भी ‘तारे जमीन पर’ के लिए यादगार गाने बना चुके हैं।

नए चेहरों का दिखेगा जलवा

‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस इस फिल्म के जरिए 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। ये नए चेहरे फिल्म को ताजगी और उत्साह देंगे।

रिलीज डेट और प्रोडक्शन

‘सितारे जमीन पर’ को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्म बनाई है। स्क्रिप्ट दीप निधि शर्मा ने लिखी है, और इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है। पहले फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। ट्रेलर 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ रिलीज होने वाला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण इसे टाल दिया गया।