वैक्स स्टैच्यू देख इमोशनल हुई श्वेता सिंह, कहा- ऐसा लगा भाई जिंदा हो गया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 20, 2020
sushant singh

सुशांत सिंह के जाने के बाद जितना दुःख देखने को मिल रहा है उससे भी ज्यादा आक्रोश लोगों के जहन में है क्योंकि हर कोई सुशांत सिंह को इंसाफ दिलवाना चाहता है। वहीं सुशांत सिंह का परिवार भी उनको लगातार इंसाफ दिलवाने के लिए जुटा हुआ है। अब तक भी एक्टर को कोई नहीं भूल पा रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन सुशांत की नई नई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है। तरह तरह की मुहीम सुशांत की बहन चला रही है।

वहीं काफी समय से फैन्स ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ रखी है। जिसके तहत लोग मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू की मांग लंबे समय से हो रही है। इस मुहीम में शेखर सुमन तक ने इस मांग का समर्थन किया है। हालांकि ये स्टेचू अभी तक नहीं बन पाया। लेकिन पश्चिम बंगाल के एक मूर्तिकार ने तब कमाल कर दिखाया जब उसने सुशांत सिंह राजपूत का खूबसूरत वैक्स स्टैच्यू बना कर तैयार कर दिया।

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1307534041856401408

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से विअरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर सुशांत की बहन श्वेता भी इमोशनल हो गई। उन्होंने ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि ऐसा महसूस हुआ कि भाई फिर जिंदा हो गया. आप का शुक्रिया. सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई उस मूर्तिकार की तारीफ कर रहा है। इस बेमिसाल कलाकारी को काफी सम्मान दिया जा रहा है। वे उस मूर्तिकार की तारीफ करते नहीं थक रही हैं।

आपको बता दे, फोटो में कुछ दिव्यांग लोग सुशांत की पेटिंग बना रहे हैं। श्वेता ने उन दिव्यांगों को भी शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब श्वेता ने सुशांत के फैन्स का जोश बढ़ाया हो या उनकी तारीफ की हो। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर तारीफ करती ही रहती है।