श्रुति हासन ने बताया पार्लर ना जाने का सच, शेयर की ऐसी तस्वीर

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इन्ही में से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आज हम श्रुति हासन की बात कर रहे हैं। आपको बता दे, हाल ही में श्रुति हासन ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रुति ने एक राज भी बताया है।

https://www.instagram.com/p/CCJ-gmSh-DJ/

आपको बता दे, जहां अनलॉक होने के बाद पूरे देशभर के सैलून और पार्लर खुल गए है वहीं इस एक्ट्रेस को वहां जाना पसंद नहीं। जिसकी वजह से इस एक्ट्रेस ने एक तस्वीरें शेयर करके इस बारे में एक सच बताया है। श्रुति हासन ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बालों से अपनी मुछ बनती दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे। हैं तस्वीर श्रुति ने कैप्शन में लिखते हुए एक सच बताया है।

https://www.instagram.com/p/CCLRDbYhRNQ/

उन्होंने कैप्शन में लिखा है – महिलाओं के लिए शायद ब्यूटी पार्लर्स जाने का समय है? मजेदार बात ये है कि मुझे सलून जाना कभी भी पसंद नहीं रहा है। लेकिन अब क्योंकि अब मैं नहीं जा पा रही हूं तो जाहिर तौर पर मैं जाना चाहती हूं। इस तस्वीर पर काफी ज्यादा लाइक और कमेंट्स आ रहे हैं। आपको बा दे, श्रुति हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के इंतजार में लगी हुई है। श्रुति की 3 फिल्मे अभी रिलीज होना बाकि है। जिनमें एक हिंदी, एक तेलुगू और एक तमिल फिल्म शामिल है।