कोरोना के चलते हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं इश्कबाज सीरियल एक्ट्रेस श्रेनु पारिख, देखें तस्वीरें

Ayushi
Updated on:

इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव निकली थी। आपको बता दे, बॉलीवुड में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जब से शूटिंग स्टार्ट हुई है सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पतालमे भर्ती करवाया गया था।

https://www.instagram.com/p/CCpkpfFnrAh/

वहीं अपने ट्रीटमेंट के दौरान श्रेनु पारिख सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रही थी। अब तक भी वह काफी एक्टिव है। जानकारी के मुताबिक अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। इस बात की जानकारी भी खुद श्रेनु पारिख ने अपने सोशल मैया के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल स्टाफ को भी पोस्ट के जरिए शुक्रिया कहा है। आपको बता दे, श्रेनु पारिख ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह व्हील चेयर पर अस्पताल के बाहर नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CCyiVu3nbs3/

इसी के साथ श्रेनु पारिख ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने ने कहा है कि मेरे प्यारे एक्सटेंड फैमिली, दोस्त और शुभचिंतक! मैं नहीं जानती कि आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं आपको शुक्रिया कैसे करूं। भगवान की दया और आपकी प्रार्थनाओं से मैं बहुत अच्छे तरीके से रिकवर कर रही हूं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हूं। अभी मैं घर पर ही आइसोलेशन में हूं और उम्मीद करती हूं कि आप सभी को रिप्लाई कर सकूं। कितना कुछ है बताने के लिए लेकिन सही समय पर। आप सभी को मेरा प्यार. भगवान आपको सुरक्षित रखे। मैं मेडिकल स्टाफ और अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स की आभारी हूं कि उन्होंने हफ्ते भर मेरा इनता ख्याल रखा।