पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे श्रद्धा और रणबीर कपूर, सामने आया वीडियो

Pinal Patidar
Published:

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. अब इन दिनों वो लव रंजन की फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ दिखाई देंगी. दोनों ही सितारे अपने अपकमिंग फिल्म के लिए इस वक्त काफी ज्यादा व्यस्त हैं. खबर मिली हैं, की पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग स्पेन में चल रही थी, जहां दोनों मौजूद थे. आपको बता दें काफी दिनों से चल रही इस फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है, जिसकी जानकारी खुद व खुद श्रद्धा ने दी है.

बात करें इस फिल्म की तो फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी स्क्रीन पर साथ दिखाई देने वाली है. ये दोनों ही सितारे पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे देखा जाए तो इन दोनों के अलावा फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगे. बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज (Luv Ranjan’s Untitled Release) होगी. शूटिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता हैं वह फिल्म के किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं.

पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे श्रद्धा और रणबीर कपूर, सामने आया वीडियोफैंस दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं. वीडियो में रणबीर कपूर पिंक कलर की शर्ट और जींस पहने नजर आए. तो वहीं, श्रद्धा कपूर येलो ड्रेस और सफेद स्नीकर पहने सड़क पर डांस करती नज़र आ रही हैं. दोनों इस लुक में काफी जच रहे हैं, फैंस को अब बस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार हैं.