Shilpa Shetty का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल, ‘मुंडवा’ लिया आधा सिर

Pinal Patidar
Published:

Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर फिटनेस टिप्स के वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, दरअसल इस वीडियो में उनका नया हेयर स्टाइल देखने को मिल रहा हैं।

ये भी पढ़े: Malaika Arora का दिलकश अंदाज देख फैंस हुए मदहोश, हॉट तस्वीरों से लूटी महफिल

Shilpa Shetty का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल, 'मुंडवा' लिया आधा सिर

वीडियो में शिल्पा जिम में नजर आ रही हैं, लेकिन वर्कआउट शुरू करने से पहले शिल्पा अपने बालों को मेसी लुक देते हुए अपना नया हेयरकट भी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने सिर के पीछे के नीचले हिस्से को मुंडवा लिया है। हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करने के बाद शिल्पा फिर से एक्सरसाइज करने लग जाती हैं।

https://www.instagram.com/reel/CVKNwgdDPjL/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें शिल्पा ने अपने इस नए मेकओवर वीडियो को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया है। शिल्पा ने लिखा- ‘आप रिस्क लिए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते हैं। चाहें वह अंडरकट बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट: ‘ट्राइबल स्क्वैट्स’.’ बता दें कि कैप्शन में शिल्पा ने अपने न्यू हेयर स्टाइल को अंडरकट बज कट बताया है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews