Shehnaaz Gill ने पिंक साड़ी पहन दिखाई कातिलाना अदाएं, तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 30, 2022

Shehnaaz Gill : पंजाबी सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gil) बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) के बाद काफी चर्चा में रहने लगी हैं। शहनाज अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और शहनाज की स्टाइल के तो हर कोई दीवाने हैं। शहनाज को पंजाबी गानों के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है।

शहनाज गिल

वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं। वहीं हाल ही में शहनाज (Shehnaaz Gil) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें इन तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज (Shehnaaz Gil) ने इस फोटोशूट में पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। शहनाज गिल ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई सीक्वेन पिंक कलर की साड़ी को पहना है।

must read: सरेआम इस शख्स को KISS करते नजर आई Rakhi Sawant, वीडियो वायरल

शहनाज गिल

साथ ही शहनाज (Shehnaaz Gil) ने कातिलाना पोज भी दिए है। लाइट मेकअप और ओपने हेयर के साथ शहनाज ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। फैंस तस्वीरों में उनकी अदाओं पर फ़िदा हो रहे है। शहनाज की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। पोस्ट शेयर कर शहनाज ने कैप्शन में लिखा, ”एक इच्छा पूरी कर रही हूं… आपको क्या महसूस हो रहा है?”

शहनाज गिल

इससे पहले भी शहनाज गिल ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट करवाए है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल ही में पंजाबी फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) में नजर आई। इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आए थे। इसके अलावा शहनाज म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।