Ashwatthama Film: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के बाद अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के पास बड़े बजट फिल्म हाथ लग गई है। बता दें इस फिल्म में शाहिद कपूर ऐसे रोल में नजर आने वाले है जिसमें आपने उन्हें कभी नहीं देखा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर माइथोलॉजिकल फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। ये माइथोलॉजिकल फिल्म अश्वत्थामा पर बनाई जाने वाली फिल्म है।
शाहिद कपूर निभाएंगे अश्वत्थामा का रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस माइथोलॉजिकल फिल्म में शाहिद कपूर ‘अश्वथामा’ का किरदार निभाने वाले है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें एक्टर को इस किरदार के लिए काफी अप्रोच किया गया और उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
VFX पर होगा काफी काम
बता दें इस फिल्म को विजुएली अपीलिंग बनाने के लिए काफी ज्यादा वीएफएक्स पर काम किए जाने वाला है। इसके अलावा इसे ग्लोबल वीएफएक्स टीम से करवाने की प्लानिंग चलती दिखाई दे रही है। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर पूरी तैयारी कर रहे है, इसके अलावा उन्होंने अश्वत्थामा के रोल के लिए अभी से इंटेंस वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया है।
प्री-प्रोडक्शन फेज में है ये फिल्म
शाहिद कपूर की इस बड़े प्रोजेक्ट से बन रही फिल्म में एंट्री हो चुकी है। इसके अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग फाइनल हो गई है। बताया जा रहा है कि इस की शूटिंग अगले साल 2024 अगस्त में शुरू होगी। इस मूवी को वाशु भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।