सोशल मीडिया पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, चाल-ढाल से नैन-नक्श सब कुछ किंग खान जैसा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान एक बार फिर 4 साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी करने वाले हैं। जिसको लेकर उनके चाहने वाले काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। बता दें कि आने वाली 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। हालांकि आप फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में शाहरूख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है।

बता दें कि फिल्म का गाना बेशर्म रंग गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। अब तक इस गाने पर लाखों में रील बन चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो शाहरुख खान के हमशक्ल का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। क्योंकि यह हमशक्ल चाल ढाल और एक्टिंग सब में शाहरुख खान जैसे नजर आ रहा है। किंग खान के हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने शाहरुख खान को पूरी तरह से कॉपी किया है। उनकी जैसी ही शख्स ने शर्ट पहनी है। इतना ही नहीं इस हमशक्ल के बाल भी शाहरुख खान जैसे ही नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की तरह नजर आने वाला यह शख्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आता है। और अपने सोशल मीडिया पर इस शख्स ने काफी फैन फॉलोइंग भी कर ली है।

Also Read: जानिए कौन है सूर्यकुमार यादव का सीक्रेट कोच, जिसने दुनिया को दिया दूसरा 360-degree बल्लेबाज

शाहरुख खान के हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है। जिन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया है। जिसमें वह बेशर्म रंग गाने को रीक्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और शाहरुख खान के हमशक्ल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि वीडियो इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।