आर्यन की चैट से मिले कई कोड, 11 अक्टूबर तक मांगी कस्टडी : NCB

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 4, 2021
Aryan Khan

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कल गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से उससे लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। वो लगातार रो रहे हैं। अभी हाल ही में एनसीबी ने ये दावा किया है कि आर्यन खान की चैट में कई कोड मिले है। इसके लिए 11 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी गई है।

आर्यन की व्हाट्सएप चैट्स में सामने आईं ट्रांजैक्शन डिटेल्स –

आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में पैसों की लेनदेन का खुलासा भी हुआ है। चैट में सामने आया है कि उन्होंने बैंक ट्रांजैक्शन के लिए कैश की मांग की है।

चैट्स में पाए गए कई कोड नेम –

एनसीबी ने कहा- चैट्स में कई कोड नेम पाए गए हैं और उसका पता लगाने के लिए कस्टडी की जरूरत होगी. सबका सामना करना पड़ता है। एनसीबी ने आगे कहा- लिंक और नेक्सस को उजागर करने के लिए हिरासत की जरूरत है। ड्रग्स तस्करों के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट की जा रही है. इस मामले में अभी भी छापेमारी चल रही है।

आर्यन के फोन में मिलीं आपत्तिजनक चीजें

आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की है। बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिकचर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं।

आर्यन का हाथ पकड़कर ले जाते दिखे अधिकारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। फोटो में अधिकारी आर्यन का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आर्यन के चेहरे पर उदासी और मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती है।