MP

जल्द आ रहा है आपका फेवरेट शो ‘Diya Aur Baati Hum’ का दूसरा सीजन, दीपिका-अनस की जगह ये स्टार्स आएंगे नजर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 21, 2023

Diya Aur Baati Hum 2: टीवी इंडस्ट्री में अब तक कई शो बन चुके हैं। ऐसे में कुछ सीरियल सालों साल चलते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं तो 6 महीने के अंदर भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में कई सालों तक साल चलने वाले सीरियल दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना लेते हैं और ऐसा ही एक शो था जो करीब 12 साल पहले टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका सिंह और एक्टर अनस रशीद नजर आए थे। ये टीवी के स्टार प्लस चैनल पर आता था, जी हां हम बात कर रहे हैं सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की। ये सीरियल जो साल 2011 में टीवी पर आया था और साल 2016 में खत्म हो गया था।

‘दीया और बाती हम’ सीजन 2

इस सीरियल में सूरज और संध्या की कहानी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। आज भी इस सीरियल के फैंस उन सेलेब्स को सूरज और संध्या के नाम से ही जानते हैं। ऐसे में अब ‘दीया और बाती हम’ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। इस शो का दूसरा सीजन जल्द टीवी पर आ रहा है।

क्या शो का हिस्सा होंगे दीपिका सिंह और अनस

जल्द आ रहा है आपका फेवरेट शो 'Diya Aur Baati Hum' का दूसरा सीजन, दीपिका-अनस की जगह ये स्टार्स आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शो पहले में दीपिका सिंह ने संध्या का रोल निभाया था। तो वहीं, अनस रशीद ने सूरज का किरदार निभाया था। लेकिन अब सूरज और संध्या की कास्ट को लेकर बदलाव किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘दीया और बाती हम’ के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस खुशी नजर आ सकती है। तो वहीं मेल एक्टर की बात करे तो नवनीत मलिक और आशीष दीक्षित का नाम सामने आ रहा है।