Sapna Choudhary Video: क़ानूनी दावपेंच में फसी लाइफ के बीच सामने आया सपना चौधरी का नया वीडियो, कैप्शन ने खींचा फेन्स का ध्यान

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 23, 2022

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी  पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोमवार को सपना चौधरी ने लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, कुछ ही देर में उन्हें रिहा भी कर दिया गया. सपना चौधरी की लाइफ में मची उथल-पथल के बीच सपना का एक लेटेस्ट वीडियो  सामने आया है, जो कि वायरल हो गया है.

सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी व्हाइट कलर की शर्ट और उस पर जींस की शॉर्ट जैकेट पहने नजर आ रही हैं. दो चोटी बनाएं अपने क्यूट लुक के साथ सपना फैन्स का ध्यान आकर्षित किया है सपना का ये एक रील वीडियो है, जिसमें वो एक जबरदस्त पंच लाइन बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना कहती हैं- रानी दुश्मनों को यही खल रहा कि तूफानों में भी हमारा दीया क्यों जल रहा है.

Also Read – Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या हैं कीमतें

सपना के केप्शन ने खींचा ध्यान 

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. सपना अपने इस लेटेस्ट कैप्शन में लिखा है- वक़्त फंसा सकता है,लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ, हालातों से जो हार मान जाए मैं वो इंसान नहीं हूँ… सपना चौधऱी के इस कैप्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि अपनी पर्सनल लाइफ में मची इस हचलच का बिना डरे डट का सामना कर रही हैं.

 

क़ानूनी जंग लड़ रही है सपना

 

सपना के इस वीडियो पर अब तक हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं. बता दें कि सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ इनदिनों कानूनी दांव-पेंच में फंसी हुई है.