Sapna Choudhary ने ‘लपेटे’ गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

shrutimehta
Published on:

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज हर कोई जानता है। आए दिन उनके फैंस बढ़ते ही जा रहें है। सपना अब सिर्फ हरियाणा (Haryana) में ही नहीं बल्कि पुरे देश में जानी जाती है। आज के समय में हर कोई उनके गाने और उनके डांस का दीवाना है। वह अक्सर ही अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्रम अकाउंट (Instagram Account) पर नए-नए फोटोज और वीडियोस अपलोड करती रहती है और फैंस उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद भी करते है।

अब ऐसा ही एक और सपना चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दे रही है। सपना चौधरी का एक और नया गाना ‘लपेटे’ आया है इसी गाने पर वह स्टेज पर डांस कर रही है।

Also Read – अब साड़ी में Sapna Choudharyने मचाया बवाल! Govinda के गाने पर किया ऐसा डांस, Video Viral

सपना ने अपने इस स्टेज डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सपना ने यह डांस एक लाइव परफॉरमेंस में किया था। इस वीडियो में सपना चौधरी अपने नए गाने ‘लपेटे’ पर खूब झूम-झूम कर डांस कर रही है। माथे पर बिंदी लगाते हुए बेहद खूबसूरत लग रही है। इन्होंने जो सूट पहना है वह भी काफी सुन्दर है उस सूट में गोल्डन गोटे का वर्क है जिसकी वजह से वो और भी अच्छा लग रहा है। इस गाने में इन्होंने अपने गले में मंगलसूत्र भी पहन रखा है।

इस वीडियो को देखते ही उनके फैंस उनके ऊपर काफी प्यार लुटा रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करा है कि – ”उफ्फ….सपना ये आपकी अदा।’ वहीं दूसरा यूज़र लिखता है – ‘मैम आप बहुत ही प्यारी लग रही है।’ इस वीडियो पर अबतक हजारों से भी ज़्यादा लाइक्स आ चुके है।

Also Read  – Suhana Khan ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, तस्वीरें वायरल