बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरी की घटना ने सभी को चौंका दिया है। ‘बिजली गर्ल’ के नाम से मशहूर संगीता लंबे समय बाद जब फार्महाउस पहुंचीं, तो उन्होंने वहां का बर्बाद हाल देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा
संगीता बिजलानी, जो हाल के दिनों में अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण फार्महाउस नहीं जा पाई थीं, हाल ही में जब अपनी दो हाउसहेल्प के साथ वहां पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर पता चला कि खिड़कियों की ग्रिल टूटी हुई है, एक टीवी सेट गायब है जबकि दूसरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिला।
फार्महाउस में मचाया गया भारी उत्पात
संगीता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि चोरों ने टॉप फ्लोर पर भी जबरदस्त तोड़फोड़ की। सभी बिस्तर टूटे हुए थे और कई घरेलू व कीमती सामान गायब थे। इतना ही नहीं, चोरों ने सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। जिससे साफ है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे के अनुसार, शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और जरूरी सबूत जुटाए हैं। चोरी में कितना नुकसान हुआ है, इसकी सूची तैयार की जा रही है और केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मान रही है कि फार्महाउस के लंबे समय से बंद रहने के कारण चोरों को वहां घुसने का मौका मिला।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
कौन हैं संगीता बिजलानी?
संगीता बिजलानी 80 और 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और ‘त्रिदेव’, ‘हथियार’, ‘विष्णु देवा’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। हालांकि वह फिल्मों से दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में उनकी मौजूदगी बनी रहती है।
सेलेब्रिटी सिक्योरिटी पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सेलेब्रिटी होने के बावजूद सुरक्षा इंतजामों में ढिलाई नहीं बरती जा सकती। संगीता ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर न्याय दिलाएगी।