समीर वानखेड़े ने Ananya Panday को लगाई फटकार, देर से पहुंचने पर कही ये बात

Ayushi
Updated:
समीर वानखेड़े ने Ananya Panday को लगाई फटकार, देर से पहुंचने पर कही ये बात

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में NCB की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं। वहीं इस केस में आज अनन्या पांडेय को भी रडार पर ले लिया गया है। बीते दो दिन से ही एनसीबी अनन्या पांडेय को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था लेकिन वह एनसीबी के दफ्तर तय समय के बजाय तीन घंटे देर से पहुंची थीं।

ऐसे में उनका ऐसे देर से पहुंचना एनसीबी को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। जिसके बाद उनके समीर वानखेड़े ने फटकार भी लगाई। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं। अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे हैं।

ये कोई तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है, ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफ‍िस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो। जानकारी के मुताबिक, मुंबई एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडेय को दूसरी बार पूछताछ के लिए 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन अनन्या 11बजे के बजाय 2 बजे के बाद एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं।