सलमान खान का ‘टाइगर 3’ लुक हुआ लीक, पहचानना हो रहा है मुश्किल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 23, 2021

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, वो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीर और वीडियो शेयर करते ही रहते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर छाए हुए हैं। फिलहाल वह रूस में अपनी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। फैन्स उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अब इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के सेट से सुपरस्टार का लुक लीक हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

सलमान खान का 'टाइगर 3' लुक हुआ लीक, पहचानना हो रहा है मुश्किल

इंस्टाग्राम पर सलमान खान के कई फैनपेज ने फिल्म के कुछ सीन्स साझा किए हैं, जिसमें ‘दबंग’ स्टार की विशेषता की झलक मिलती है। फैनपेज के अनुसार, तस्वीरें एक कार चेज सीक्वेंस की हैं, जिसे देश में शूट किया जा रहा है। सलमान खान का यह लुक काफी अलग है और उन्हें इस लुक से पहचानना मुश्किल हो रहा हैं।

सलमान खान का 'टाइगर 3' लुक हुआ लीक, पहचानना हो रहा है मुश्किल

गौरतलब है कि ‘टाइगर 3’ स्पाई थ्रिलर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। कबीर खान द्वारा निर्देशित पहली किस्त ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज हुई थी और दूसरी ‘टाइगर जिंदा है’ 2017 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।