गूगल पर Salman Khan के भतीजे ने सर्च किया ‘तलाक’, ऐसा हुआ था माता-पिता के अलग होने का असर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 26, 2024

अपनी आपसी सहमति से बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान और फैसन डिजाइनर सीमा सजदेह ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद सोहेल खान के बेटे योहान के लिए ये एक्सेप्ट करना बहुत मुश्किल हो गया था की उनके माता-पिता का तलाक हो गया है।

बॉलीवुड की इस जोड़ी की तलाक की खबर ने सब को हैरान कर दिया था। बता दें की यह खबर सुनने के बाद मीडिया से लेकर फैंस तक सभी काफी शॉक्ड हो गए थे। इस दौरान सीमा और सोहेल के छोटे बेटे योहान खान पर तलाक का असर पड़ने के बारे में खुलासा हुआ है। सीमा के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ पर इसका खुलासा हुआ।

गूगल पर Salman Khan के भतीजे ने सर्च किया ‘तलाक’, ऐसा हुआ था माता-पिता के अलग होने का असर

नेटफ्लिक्स के शो में सीमा सजदेह ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है। सीमा की इस बातचीत में उनके बड़े बेटे निरवान ने बताया की उनके छोटे भाई योहान पर उनके माता-पिता के तलाक का क्या असर पड़ा था। उनके छोटे बेटे योहान ने अपने माँ – बाप के तलाक के बाद गूगल पर तलाक शब्द सर्च किया, क्योंकि उसे समझ ही नहीं आ रहा था। सीमा ने बताया की योहान ने ऐसा इसलिए किया क्यूंकि उसे समझ नहीं आ रहा था की उसके पेरेंट्स के बीच क्या हुआ है।

इस पर बड़े भाई निरवान ने बताया की ‘मॉम-डैड का तलाक सार्वजनिक रूप से हुआ और ये उस समय हुआ जब योहान शायद इस शब्द का अर्थ भी नहीं जानता था। मैंने उसे देखा, वो तलाक का मतलब खोज रहा था। ये उसके लिए एकदम नया था।’ उन्होंने यह भी कहा की योहान पर माता-पिता के तलाक का सबसे बुरा और गहरा असर हुआ था।