बोलीवुड की शान सलमान खान के प्रशंषको को उनकी आने वाली फिल्म राधे का बेसब्री से इंतजार तो बना ही हुआ था। लेकिन इसी बीच फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म का लीक होना फैंस को बिलकुल नहीं भा रहा है। फैंस के साथ ही सलमान खान और फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म रिलीज के चंद मिनट बाद ही फिल्म लीक हो गई।

ऐसे में कई लोगों ने इस फिल्म को बिना पैसे के देखने के लिए फटाफट डाउनलोड कर ली। जिसके बाद एक्टर सलमान खान के फैन को ये बता रास नहीं आई और वो भड़क गए। सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस ने भड़ास निकाली है। फैंस का भाईजान को कहना है कि पायरेसी रोकी जाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
आपको बता दे, राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज होने से पहले सलमान खान ने अपने फैंस से पायरेसी को रोकने और फिल्म को आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ही देखने का वादा लिया था, लेकिन लोगों ने अपना वादा तोड़ दिया और फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई।
ऐसे में यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राधे सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. सलमान खान कुछ करो भाई। वहीं दूसरे यूज़र ने कहा है कि ये क्या है, राधे सभी अवैध और टेलीग्राम प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गई है। तत्काल प्रभाव से कुछ एक्शन लीजिए। बचा लो राधे को आप लोग। इसी तरह अन्य कई फैंस ने भी आपत्ति दर्ज कराई।