88 साल के हुए सलीम खान, बेटे सलमान खान ने इस अंदाज में दी पिता को जन्मदिन की बधाई

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 24, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने लेखक सलीम खान आज 88 व जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले दुनिया भर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच एक पोस्ट बेटे सलमान खान की भी जमकर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने आने के अंदाज में अपने पिता सलीम खान को जन्मदिन की बधाई दी है।

सलीम खान ने अपने तीनों बेटों को बहुत ही अच्छा कलाकार बनाया है। सलीम खान के तीनों बेटे बॉलीवुड इंडस्ट्री का लंबे समय से हिस्सा रहे हैं, हालांकि सोहेल खान और अरबाज खान सलमान खान की तरह ज्यादा लोकप्रियता तो हासिल नहीं कर पाए लेकिन तीनों की जोड़ी हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहती है।

88 साल के हुए सलीम खान, बेटे सलमान खान ने इस अंदाज में दी पिता को जन्मदिन की बधाई

चारों के बीच में काफी शानदार बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है। सलमान खान अपने पिता के बहुत ज्यादा करीब है ऐसे में उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जो की काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

उन्होंने अपने साथ वाली पिता की तस्वीर को शेयर करते हुए उसमें जो कैप्शन लिखा है वहां सभी का दिल जीत रहा है यही कारण है कि यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे टाइगर।’ सलमान खान की इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिस पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।