छठवीं बार पिता बनने वाले हैं सैफ अली खान? बेबी बंप के साथ करीना की तस्वीर हुई वायरल!

Simran Vaidya
Published:

Bollywood Actress Pregnant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी और सबसे बेहतरीन अदाकारा करीना कपूर एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ पटौदी खानदान की बहू भी हैं। साथ ही सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रेम कहानी जग जाहिर हैं। वहीं हाल फिलहाल एक्ट्रेस काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिसका मुख्य कारण हैं। उनका इस तस्वीर में फ्लॉन्ट होता बेबी बंप। दरअसल जिस किसी ने भी इस फोटो को देखा उसने यही कयास लगाए हैं कि करीना कपूर खान एक बार फिर से माँ बनने वाली हैं। वहीं कुछ का तो ये भी कहना हैं कि करीना कपूर अब अपनी तीसरी संतान को बहुत ही जल्द जन्म दे सकती हैं। वहीं अभी तक इस बता पर दोनों ही पॉवर्ड कपल की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं मिली हैं।

छठवीं बार पिता बनने वाले हैं सैफ अली खान? बेबी बंप के साथ करीना की तस्वीर हुई वायरल!

वहीं कुछ वक़्त पूर्व अदकारा करीना कपूर खान ने अपनी गर्भवती होने की ख़बरों को हल्के-फुल्के तौर पर लेते हुए अपने हसबैंड सैफ अली खान का काफी ज्यादा फन भी बनाया था कि उन्होंने हमारे देश की पॉपुलेशन बढ़ाने में काफी ज्यादा कंट्रीब्यूशन दिया है। लेकिन इन सबके बीच अब एक बार फिर से करीना अपने एक वीडियो (Viral Video) के कारण काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं। दरअसल 42 वर्षीय करीना दो बेटों की माँ हैं, तैमूर और जेह। अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिर से उनके प्रेग्नेंट होने का अनुमान लगाना प्रारंभ कर दिया। यह वीडियो तक़रीबन एक वीक पुराना है, जो आजकल काफी ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है।

वीडियो देखकर लगाए कयास

दरअसल पिछले माह 31 अगस्त को नवाब खानदान की बहू करीना कपूर खान को, कियारा आडवाणी, सुहाना खान (Suhana Khan) और अर्जुन कपूर संग एक ब्यूटी ब्रांड के लॉन्च इवेंट में साथ में कैप्चर किया गया था। इसी बीच एक छोटी ओपन-गाड़ी में करीना इस प्रोग्राम के लिए पेश हुई थी। जिसके बाद से ही ये वविदेओ जमकर वायरल हो रहा हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वो शॉक्ड हो गया। वहीं बेबो ने फैन्स और नेटजियंस को झटका देते हुए फिलहाल चुप्पी साध रखी हैं।

पहले भी हो चुकी हैं बेबी बंप के साथ स्पॉट

छठवीं बार पिता बनने वाले हैं सैफ अली खान? बेबी बंप के साथ करीना की तस्वीर हुई वायरल!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब बेबो को ऐसी अनुमानों को फेस करना पड़ा हो। इससे पूर्व अभिनेता सैफ अली खान के साथ बीते वर्ष उनकी लंदन (London) के दौरे के बीच ली गई एक फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी। वहीं उनकी प्रेग्नेंसी के रूमर्स ने फिर गति पकड़ी थी। वहीं करीना ने तुरंत इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor Instagram) पर इस बकवास को सीधे तौर पर नकार दिया और मजाक में कहा कि पास्ता और वाइन इसके लिए रिस्पॉन्सिबल हैं। वहीं ऐसी ही सेम घटना पर उन्होंने शौहर सैफ को भी मजाक में शामिल कर लिया। चलिए आगे बात करते हैं। करीना के वर्क कमिटमेंट की तो उनकी आगामी फिल्म जाने जा, नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। जिसका निर्देशन सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) कर रहे हैं जो की थ्रिलर फिल्म हैं।