ED ऑफिस के बाहर भाई संग नजर आई रिया चक्रवर्ती, मीडिया से दिखी नाराज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 10, 2020

सुशांत सिंह सुसाइड केस में ईडी लगातार रिया चक्रवर्ती के परिवार से पूछताछ कर रही है। वहीं आज यानि सोमवार को फिर रिया चक्रवर्ती को दोबारा पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया है। इस दौरान रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के संग ईडी ऑफिस पहुंची। वही इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया था। बताया जा रहा है कि मीडिया द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब रिया ने नहीं दिए और उनका चेहरा देखकर साफ नजर आ रहा था कि रिया मीडिया कर्मियों से बेहद नाराज है।

ED ऑफिस के बाहर भाई संग नजर आई रिया चक्रवर्ती, मीडिया से दिखी नाराज

जानकारी के मुताबिक इस दौरान रिया वाइट सूट मैं नजर आई साथ में उन्होंने अपना सर चुन्नी से ढका हुआ था। वही उनका भाई शोविक उनके गले में हाथ डाले हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि ईडी ने रिया से अपने खर्चों का प्रूफ देने के लिए डॉक्यूमेंट्स भी मंगवाए हैं। वहीं इससे पहले हुई पूछताछ में रिया ईडी को सहयोग देती हुई नजर नहीं आ रही थी। वे किसी सवाल का ठीक से ना जवाब दे रही थीं। वहीं आ फिर ईडी इस ही संबंध में रिया से फिर से सवाल जवाब कर सकती है।

ED ऑफिस के बाहर भाई संग नजर आई रिया चक्रवर्ती, मीडिया से दिखी नाराज

रिया से खार की प्रॉपर्टी के बारे में भी सवाल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, रिया की सालाना कमाई मात्र 10-12 लाख थी। उसके बाद ये कमाई 14 लाख रुपये तक हो गई। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई शोविक से पूछताछ में उन्होंने ने भी सहयोग नहीं दिया और सवालों का जवाब भी नहीं दिए। इसके अलावा सुशांत केस में उनकी वित्तीय मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की गई है। उन्हें आज फिर ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस दौरान वो घेरे में थी।