इस खास अंदाज में Ranbir Kapoor सेलिब्रेट करेंगी आलिया भट्ट का बर्थडे, ये होगा स्पेशल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 15, 2023
Ranbir-Alia

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है जो जमकर वायरल हो जाती है। इसी के साथ वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिटनेस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि आलिया कम उम्र में ज्यादा पॉपुलेरिटी पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। साल 2012 में रिलीज़ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया इस समय पर बॉलीवुड की बिग बजट फिल्में साइन कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके को रणबीर कपूर पूरी तरह खास बनाना चाहते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लंदन पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट बाद के नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए लंदन गईं थी। भट्ट परिवार के एक करीबी ने मीडिया को बताया कि आलिया नई मां बनी हैं, और वह अपनी बच्ची राहा को अकेले नहीं छोड़ना चाहती हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और पति रणबीर के साथ लंदन पहुंची हैं।यही पर उनका बर्थडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

इस खास अंदाज में Ranbir Kapoor सेलिब्रेट करेंगी आलिया भट्ट का बर्थडे, ये होगा स्पेशल

Also Read – MP Weather: अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खैर, अगर बात करें आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में नज़र आई। आल‍िया के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डार्ल‍िंग्स और जी ले जरा। ये सभी फिल्में बड़े बैनर तले बन रही है। जानकारी के लिए बता दें आलिया ने बीते दिनों 14 अप्रैल 2022 के दिन अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी कर ली है। दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे के साथ 4 साल का लंबा वक्त बिताया और फिर एक-दूसरे को पति-पत्नी के रुप में अपना लिया। वहीं इन दिनों कपल अपने बेबी को लेकर चर्चा में बने हुए है।