MP

Animal के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पहुंचे रणबीर-बॉबी, स्टेज पर लगाया एंटरटेनमेंट का महाडोज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2023

Ranbir Kapoor Animal Movie: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल की आने वाली फिल्म Animal का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर सामने आने के बाद एनिमल फिल्म की पूरी टीम प्रोमोशन्स में लगी हुई है। कल शाम रणबीर कपूर और बॉबी देओल प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां दोनों एक्टर्स जमकर स्टेज पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म के प्रमोशन्स में रणबीर कपूर और बॉबी देओल जी-जान से लगे हुए हैं। कल शाम भी रणबीर और बॉबी एनिमल के म्यूजिक इवेंट में शामिल हुए थे। जहां स्टेज पर से रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है। एनिमल फिल्म के इस म्यूजिक इवेंट में रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने अपने जबरदस्त अंदाज से फैंस को खूब एंटरटेन किया है।

Animal के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पहुंचे रणबीर-बॉबी, स्टेज पर लगाया एंटरटेनमेंट का महाडोज

एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए तो कभी अपनी बातों से ऑडियंस को खूब हंसाया। एक्टर बॉबी देओल और रणबीर कपूर ने इवेंट के बाद जमकर अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं हैं। आपको बता दें, संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल फिल्म साल 2023 की मोस्ट हाईपड फिल्मों में से एक है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली है।