पहली बार सामने आई Ranbir-Alia की बेटी Raha की तस्वीर! व्हाइट फ्रॉक में छोटी बेबी को देख लोग हुए हैरान!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 11, 2023
raha kapoors pictures

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Daughter Face Reveal: बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बाद से ही लगातार अपने चाहने वालों के बीच में चर्चाओं का विषय बने रहते हैं, दोनों ही कलाकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े कलाकारों के रूप में पहचाने जाते हैं दोनों ने अपने करियर में काफी बड़े मुकाम हासिल किए हैं। इतना ही नहीं दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं।

बता दें कि माता-पिता बनने के बाद से ही आलिया-रणबीर की बेटी राहा को देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन उनका इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन आए दिन दोनों पति-पत्नी की बेटी के साथ में तस्वीरें भी सामने आती है, लेकिन अभी तक साफ तौर पर बेटी राहा का चेहरा कोई भी नहीं देख पाया है, क्योंकि दोनों ने मीडिया से बेटी को अभी दूर रखने का फैसला किया है।

लेकिन हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं आलिया भट्ट की गोद में एक बच्ची भी नजर आ रही है जिसे लोग राहा समझ रहे हैं, लेकिन इस तस्वीर की हकीकत की बात की जाए तो इसमें दिखने वाली यह बच्ची राहा नहीं है।

बता दें कि किसी शरारती ने फोटो को एडिट किया है जो कि वायरल हो रही है। गौरतलब है कि बेटी के जन्म के बाद ही दोनों पति पत्नी ने इस बात को डिसाइड कर लिया था कि बेटी को लंबे समय तक कैमरे के सामने नहीं लाना है, हालांकि दोनों के चाहने वाले जन्म के बाद से ही राहा (Raha) को देखना चाहते हैं, फिलहाल फैंस को इंतजार करना होगा काम की बात करें तो दोनों जल्द ही अपनी आने वाली फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

Also Read: आमिर खान द्वारा 14 साल से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के सिलसिले को शाहरुख खान ने दिया नया मोड़