चक्रवात तूफान की चपेट में आया राखी सावंत का घर, उड़ी घर की छत!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 19, 2021

कोरोना महामारी के बीच बीते तीन दिनों में चक्रवात तूफ़ान टाउते ने महाराष्ट्र और गुजरात में काफी तबाही मचाई। इस तूफ़ान की वजह मुंबई में काफी नुकसान हुआ है. वहीं इस तूफ़ान की चपेट में बॉलीवुड सितारों का भी काफी नुकसान हुआ है. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर के बाद अब राखी सावंत ने बताया की तूफ़ान का असर उनके घर पर भी पड़ा था.

दरअसल, राखी के घर की बालकनी की छत चक्रवात तूफ़ान की वजह से उड़ गई, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं. हाल ही में जब कॉफी लेने राखी मुंबई की सड़क पर निकलीं, तो उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में राखी ने मीडिया को बताते हुए कहा कि, “कल तो मेरी छत टूट गई, नए घर की बालकनी की, जिसको लेकर मैं काफी दुखी हूं. कल पूरा दिन पानी गिर रहा था. मैंने चार बाल्टियां रखी, उसमें पानी गिर रहा था. कल पूरा दिन घर से बाहर नहीं निकली, बहुत अपसेट हूं. कभी तूफान, कभी कुछ, परेशान है जिंदगी.”