राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, दो ऐप से मिलीं 51 अश्लील फिल्में

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 1, 2021
raj kundra

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति की गिरफ़्तारी के बाद से काफी ज्यादा चर्चाओं में है। दरअसल, राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्होंने विभिन्न ऐप्स में प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई से जेल की हवा खा रहे है। ऐसे में उनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

उनकी मुसीबतें लगातार बढ़ते ही जा रही है। अभी हाल ही में पुलिस को उनकी कंपनी और उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है।ऐसे में सरकारी वकील अरुणा पई ने बीते दिन कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की है।

इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है। राज कुंद्राऔर रायन थॉर्प को गिरफ्तार क्यों किया गया इसके बारे में भी सरकारी वकील ने स्पष्ट किया। आगे उन्होंने बताया है कि राज कुंद्रा अपने साथी के साथ मिलकर इस वॉट्सएप ग्रुप के चैट्स को डिलीट कर रहे था, इतना ही नहीं वह इस केस से जुड़े दूसरे सबूतों को भी नष्ट कर रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी की पीठ को बताया गया कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प पर अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग करने का गंभीर’ आरोप है और पुलिस ने ‘फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी जब्त किया है। राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट ऐप पर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था, जो लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं। इसके अलावा न्यायमूर्ति एएस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। ऐसे में जब अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी तो उन्होंने मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया।