प्रोड्यूसर बनी कंगना रनौत, बनाने जा रही फिल्म Tiku Weds Sheru, शेयर किया LOGO

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 1, 2021

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन दिनों कंगना खुद प्रोड्यूसर बन गई है। वह अब अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म बनाने जा रही हैं। उनकी फिल्म का नाम है टीकू वेड्स शेरू।

इस फिल्म से कंगना खुद एक प्रोड्यूसर के रुप में अपनी डिजिटल पारी शुरू कर रही हैं। बता दे, उन्होंने शनिवार को अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी लॉन्च किया है। जो काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि ये गरजते हुए शेर की पिक्चर है। इसके अलावा कंगना ने पोस्ट लिख कर अपनी प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल पारी के बारे में जानकारी दी है।

प्रोड्यूसर बनी कंगना रनौत, बनाने जा रही फिल्म Tiku Weds Sheru, शेयर किया LOGO

कंगना ने लिखा ‘मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के लोगो की लॉन्चिंग के साथ ही ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहीं हूं, इसके लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है। बता दे, एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही है। जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नए टैलेंट को मौका देंगी। साथ ही वह नए-नए विषय पर फिल्म बनाने का रिस्क भी लेने वाली हैं। हालांकि फिल्म के डिटेल को लेकर अभी कुछ खुलासा नहीं किया गया है।