इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका, आलिया और कैटरीना, क्या मचाएंगी तीनों बवाल?

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 10, 2021

मुंबई: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग से धमाल मचा देती हैं। वहीं अब प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक साथ धमाल करने आ रही हैं। दरअसल, तीनों एक्ट्रेसेस, फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं। फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट मोशन पोस्टर के साथ हुई है। इस मोशन पोस्टर में एक गाड़ी नजर आ रही है जिस पर कई लोकेशन्स दिख रही है।

फिल्‍म की तीनों लीड एक्‍ट्रेस की बात करें तो ये तीनों ही पहली बार एक-साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फैंस तीनों एक्ट्रेसेस को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वैसे इस फिल्म को लेकर ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस फिल्म की कहानी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से मिलती तो नहीं है। बॉलीवुड की फिल्‍मों में अक्‍सर रोड ट्र‍िप करते और मस्‍ती करते लड़के ही नजर आते हैं।

https://www.instagram.com/p/CSYdA0EgzG9/

अब चाहे ‘द‍िल चाहता है’ क‍ि बात कर लें या फिर ‘ज‍िंदगी न म‍िलेगी दोबारा’ की, लेकिन फरहान अख्‍तर बॉलीवुडी के इसी टाइपकास्‍ट को तोड़ने वाले हैं। बता दें क‍ि ‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ भी फरहान के प्रोडक्‍शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की ही फिल्‍में हैं। ऐसे में अब फरहान इस जॉनर को इस बार लड़कियों के साथ लेकर आने वाले हैं। इस फिल्‍म को जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है।