MP

Project K से सामने आया प्रभास का जबरदस्त लुक, इस अंदाज में आए नजर, फैंस ने लुटाया खूब सारा प्यार

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 19, 2023

Project K: साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म आदिपुरुष के बाद अब अपनी नेक्स्ट मूवी प्रोजेक्ट के में नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। जिसकी प्रतीक्षा उनके फैंस बड़ी ही ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं। आगामी फिल्म के रिलीज में तो अभी बहुत अधिक समय है, लेकिन उससे पहले मेकर्स ने प्रभास का पहला लुक दिखा दिया है। वहीं आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को प्रभास के फर्स्ट लुक का पोस्टर आउट कर दिया गया है।

 

View this post on Instagram
Project K से सामने आया प्रभास का जबरदस्त लुक, इस अंदाज में आए नजर, फैंस ने लुटाया खूब सारा प्यार

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया है। जिसमें प्रभास दिखाई दे रहे हैं। ये फिल्म से उनका फर्स्ट अवतार सामने आया है। जिसमें वो बेहद ज्यादा शानदार लग रहे हैं। साथ ही प्रभास के इस पोस्टर को देखकर सुपरहीरो जैसा महसूस हो रहा हैं। इससे पहले मेकर्स द्वारा दीपिका पादुकोण का लुक भी रिवील किया जा चूका हैं। इस पोस्टर को प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा किया है। हालांकि प्रभास ने पोस्ट करते हुए लिखा, “ये प्रोजेक्ट के से फर्स्ट लुक है। आशा है आप सभी इसे पसंद करेंगे।”

दीपिका के लुक को फैंस ने किया था पसंद

वहीं दीपिका पादुकोण का भी पहला लुक 17 जुलाई को जारी कर दिया गया था। जिसमें उनका अंदाज काफी दिलचस्प लग रहा है। उन्हें देखकर मन में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। दरअसल पहले एक नजर में लग रहा था कि वो डरी हुई हैं तो वहीं दूसरे ही पल ऐसा लग रहा था कि मानो उनके चेहरे पर किसी चीज को लेकर जबरदस्त आक्रोश उमड़ रहा है। उनके लुक को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया और सराहा भी। वहीं अब दो दिनों के बाद ही अब अभिनेता प्रभास का जबरदस्त लुक सामने आ गया है।

Project K से सामने आया प्रभास का जबरदस्त लुक, इस अंदाज में आए नजर, फैंस ने लुटाया खूब सारा प्यार

इस फिल्म में हिंदी फिल्म सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी हैं। हालांकि अभी इन दो सितारों के गेटअप का ज़िक्र नहीं किया गया है। आपको बता दें, 21 जुलाई को मेकर्स फिल्म से पहली झलक भी दिखाने वाले हैं। वहीं साउथ के स्टार प्रभास के चाहने वाले प्रोजेक्ट के का काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये जनवरी 2024 में देखने मिलने वाली है।