MP

OMG 2 Teaser: महादेव के शानदार लुक के साथ छाए अक्षय कुमार, सामने आया ‘ओह माय गॉड 2’ का जबरदस्त टीजर आउट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 11, 2023

OMG 2 Teaser : हिंदी सिनेमा जगत के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ की आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर रिलीज किया जा चूका है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही अक्षय कुमार अनेकों सुर्खियां बटोर रहे थे। फिल्म OMG 2 में खिलाड़ी कुमार अक्षय देवों के देव महादेव के रोल में दिखाई दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक फ़िल्में पीटने के बाद इस बार अक्षय कुमार को भगवान शंकर के किरदार में देखकर उनके फैंस बेहद ज्यादा खुश नजर आ रहें हैं।

 

View this post on Instagram
OMG 2 Teaser: महादेव के शानदार लुक के साथ छाए अक्षय कुमार, सामने आया ‘ओह माय गॉड 2’ का जबरदस्त टीजर आउट

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

वहीं इस 1 मिनट 26 सेकंड के टीजर में अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री ने महफिल में चार चांद लगा दिए। एक तरफ जहां फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार लंबी-लंबी जटाओं, शीश पर भस्म और गले में रुद्राक्ष पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं टीजर में अक्षय कुमार का बिल्कुल नया अंदाज दिखाई दिया।

‘रख विश्वास तू है शिव का दास’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

साल 2012 में आई मूवी OMG में नास्तिक कांजीलाल मेहता की स्टोरी दिखाई गई थी, हालांकि इस सीक्वेल में पंकज त्रिपाठी, जिसे ईश्वर पर अटूट विश्वास है, उनकी स्टोरी दिखाई जाएगी। पंकज त्रिपाठी इस मूवी में कान्ति शरण मुदगल का रोल निभाते दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार की शानदार एंट्री ने फिर लूटी महफिल

लंबी-लंबी जटाएं, माथे पर भस्म और गंगा में डुबकी लगाकर अक्षय कुमार ने जबरदस्त एंट्री ली है। इस बीच भगवान की आस्था में डूबे पंकज त्रिपाठी के शीश पर हाथ रखते हुए जब अक्षय ने कहा: रख विश्वास तू है शिव का दास, पहले ही संवाद से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

क्या अक्षय की OMG-2 तोड़ पाएगी फ्लॉप का सिलसिला?

वहीं अक्षय कुमार की ये फिल्म OMG वर्ष 2012 में आई थी, अब तक़रीबन 11 वर्ष बाद OMG का सीक्वेल 11 अगस्त को ही थिएटर में रिलीज होने वाली है। हालांकि, अक्षय की मूवी के साथ सनी दिओल और अमीषा पटेल की फिल्म का टकराव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि, ‘गदर-2’ की रिलीज दिनांक भी 11 अगस्त ही निर्धारित की गई है।

OMG 2 Teaser: महादेव के शानदार लुक के साथ छाए अक्षय कुमार, सामने आया ‘ओह माय गॉड 2’ का जबरदस्त टीजर आउट

‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’ और ‘अतरंगी रे’ में डिफरेंट -डिफरेंट भूमिका निभाने के बावजूद अक्षय कुमार ऑडियंस के दिलों में जगह नहीं बना पाए। बजट बढ़ा, अभिनेत्रियां बदली, स्टोरी चेंज हुई और मल्टी स्टारर फिल्म बनाकर नए प्रयोग भी किए गए, लेकिन लोगों ने पिछले कुछ वक़्त से अक्षय कुमार की हर फिल्म को नकार दिया। हालांकि, आगामी फिल्म OMG-2 से अभिनेता को काफी ज्यादा अपेक्षाएं हैं।

फिल्म में अक्षय के साथ यामी, पंकज त्रिपाठी भी आएंगे नजर

OMG 2 Teaser: महादेव के शानदार लुक के साथ छाए अक्षय कुमार, सामने आया ‘ओह माय गॉड 2’ का जबरदस्त टीजर आउट

अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल महत्वपूर्ण भूमिका में आएंगे नजर। भगवान शिव के लुक में अक्षय को देखकर पहले ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, हालांकि, वास्तविक फिल्म के सीक्वेल को लोग कितना पसंद करते हैं, ये तो आने वाले 11 अगस्त को ही पता लग पाएगा।