बेबी बंप के साथ सामने आई नुसरत जहां की तस्वीर, पति का दावा- मेरा नहीं है बच्चा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 12, 2021

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, पिछले साल से ही एक्ट्रेस अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। वहीं इन दिनों उनका उनके पति संग रिश्ता ख़राब है इसको लेकर अभी हाल ही में नुसरत ने अपनी शादी को लेकर एक बयान जारी किया था।

इसके बाद अब उनके पति निखिल ने भी बड़ा खुलासा किया। बता दे, एक्ट्रेस पर उनके पति निखिल जैन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने पति को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई है। लेकिन इसी बीच अब नुसरत जहां की बेबी बम्प के साथ एक फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसमें वह बेबी बंप में दिखाई दे रही हैं। नुसरत की ये फोटो सामने आने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों की भी पुष्टी हो गई है। लेकिन नुसरत जहां ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी। दरअसल, वायरल हो रही फोटो में नुसरत जहां के साथ श्राबंती चटर्जी भी नजर आ रही हैं।

बता दे,एक्ट्रेस के पति का दावा है कि दोनों 6 महीने से साथ नहीं हैं और ये बच्चा उनका नहीं है। निखिल जैन के अनुसार, महीनों से दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं चल रही है। दरअसल, निखिल जैन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि नुसरत जहां के पेट में पल रहा बच्चा उनका है।

गौरतलब है कि नुसरत ने निखिल पर आरोप लगाया है कि खुद को अमीर बताने वाले इस इंसान ने मुझ पर इसके धन के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है जबकि मुझसे अलग होने के बाद भी गैर कानूनी तरीके से मेरे बैंक अकाउंट से पैसे निकालता रहा है।

मैंने इस बारे में बैंक वालों से बात कर ली है, जल्द ही पुलिस में इसकी शिकायत करूंगी. इसके कहने पर मैंने अकाउंट की डिटेल दी थी। मेरी परमिशन के बिना मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की है। जल्द ही इसके प्रूफ भी सामने ले आऊंगी।