असल ज़िंदगी में इतनी अलग है Nushrat Bharucha, Akshay Kumar ने खोली पोल

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: April 29, 2022

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की आने वाली ‘सेल्फी’ है और दोनों अपनी इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड (Excited) हैं, दोनों इस फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए है। इसी के चलते दोनों सेलिब्रिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे नज़र आ रहा है की सेलेब्स कैसे अपनी असल ज़िन्दगी जीते है।

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को अपने बिंदास व्यवहार और खुल कर बोलने वाले इंसान के लिए जाना जाता है। अक्षय कुमार के इसी बिंदास बर्ताव के चलते नुसरत भरूचा का एक सच कैमरे के सामने आया है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

असल ज़िंदगी में इतनी अलग है Nushrat Bharucha, Akshay Kumar ने खोली पोल

Also Read – Priyanka के प्यार में पड़े Akshay Kumar हो गए थे दीवाने, Twinkle khanna ने उठा लिया था ये कदम

नुसरत ने बदली अपनी अदा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो में नुसरत फ्लाइट में बैठी हुई है और मज़े से हाथों से खाना खा रही है। इसी दौरान अक्षय कुमार उनके पास आते है और बोलते है चल नुसरत सेल्फी लेते है। बस इतना सुनते ही नुसरत तुरंत तैयार हो जाती हैं और अपने हाथों को पोंछने लगती हैं। कैमरे को देखते ही नुसरत चम्मच से खाना खाने लगती है और स्टाइलिश पोज देती है। उनकी इस हरकत को देख कर अक्षय उनसे कहते हैं – ‘अब खा न हाथ से फोर्क से क्यों खा रही है?’ इस पर नुसरत कैमरे की तरफ देख कर बोलती है सेल्फी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के निचे कैप्शन में लिखा है इंस्टाग्राम वर्सेस रियालिटी।

यह फिल्म आ रही है

इस वीडियो के वायरल होते ही लोग कमेंट कर रहे कि हा यह बात तो सच है कि सेलेब्स असल ज़िन्दगी में कुछ और इंस्टाग्राम पर कुछ और होते है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा की दो फ़िल्में आने वाली है रामसेतु और सेल्फी। फिल्म रामसेतु की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सेल्फी की अभी चल रही है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और डायना पेंटी भी साथ में काम कर रहें है, सेल्फी फिल्म को मलयालम कॉमेडी 2019 में आई फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक बताया जा रहा है।

Also Read – पान मसाले का विज्ञापन Akshay Kumar को पड़ा भारी, करना पड़ा अब ये काम