नेटफ्लिक्स ने दिलचप्स तरीके से किया 17 नई फिल्में और वेबसीरीज का एलान, घर बैठे होगा मनोरंजन

Ayushi
Published on:

पूरे देशभर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। वहीं इसका कहर बॉलीवुड और बाकि इंडस्ट्रीज में भी देखने को मिल रहा है। अभी जहां लॉकडाउन से रिहायत मिली है वहीं अब फिल्मों से जुड़े काम भी शुरू किए जा चुके है। लेकिन अब फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज ना होते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जा रही है। इन फिल्मों को सिनेमा में रिलीज करने के लिए फिल्म मेकर्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने एक-दो नहीं बल्कि कोरोना के चलते गुंजन सक्सेना और लूडो समेत पूरी 17 ओरिजन फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है।

आपको बता दे, इन सभी वेबसीरीज और फिल्मों को लोग घर बैठे ही एन्जॉय कर सकते है। कोरोना के चलते ओटीटी प्लेटफार्म काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये प्लेटफार्म मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। फिल्मों की ओटीटी रिलीज एक ट्रेंड बन गया है। आपको बता दे, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक साथ 17 बेव सी#ComeOnNetflix ट्रेंड कर रहा थारीज और और फिल्मों का ऐलान हुआ है। वहीं ट्विटर पर #ComeOnNetflix भी ट्रेंड कर रहा था।

https://www.instagram.com/p/CCsILhwq2to/

नेटफ्लिक्स इस प्लैटफॉर्म पर 17 ओरिजिनल प्रोजेक्ट्स रिलीज करने जा रहा है। इनके नाम भी शेयर किये गयी है जो कि कुछ इस तरह है –

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रात अकेली है, डॉली किटी और वो चमकते सितारे, तोरबाज, AK vs AK, गिम्मी वेड्स सनी, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो, क्लास ऑफ ’83, अ सूटेबल बॉय, मिसमैच, सीरियस मेन, काली खुही, बॉम्बे रोज, भाग बीनी भाग, बॉम्बे बेगम्स, मसाबा मसाबा।

इन फिल्मों और वेब सीरीज में बड़े बड़े सितार शामिल है जैसे कि जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, नीना गुप्ता। अब दर्शकों को इनकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।