नेहा कक्कड़ ने बताया #NehuPreet को लेकर सच, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 15, 2020
neha kakkar

बोलीवुड की धमाकेदार सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। आए दिन अपने सोंग्स और तस्वीरें शेयर कर वह फैंस को दीवाना बना देती है। आज हम आपको नेहा कक्कड़ की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले नेहा और रोहनप्रीत का रिलेशन कन्फर्म खुद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर किया था।

नेहा कक्कड़ ने बताया #NehuPreet को लेकर सच, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

वहीं इन दोनों के रिलेशन और शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी साधी और जब शोर होने लगा तो उन्होंने एक सिंगर रोहनप्रीत सिंह के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं अब हाल ही में नेहा ने एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने ने #NehuPreet का हैशटैग यूज़ किया है। साथ ही में उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। नेहा ने पोस्ट शेयर कर लिखा है रोहनप्रीत और नेहू एक साथ #NehuPreet हैं। लेकिन मेरे दिमाग में हर समय रोहू रहता है, जिसके कारण मैंने अपने कैप्शन में रोहप्रीत लिखा था। अभी-अभी मैंने इसे सुधारा. तो मेरे सभी नेहार्ट और रोहू के प्रशंसक, हम #NehuPreet के साथ हैं।

https://www.instagram.com/p/CGT_QeyDat8/

दरअसल, इसके बाद भी लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर सच्चाई क्या है। क्योंकि अभी बीते 14 अक्टूबर को ही नेहा ने अपने आने वाले गाने ‘नेहू दा व्याह’ का पोस्टर शेयर किया था, जिसके बाद सिंगर विशाल ददलानी के साथ-साथ फैंस भी कन्फ्यूज हो गए थे और उन्होंने ने कहा कि अब मैं फिर से कन्फ्यूज हो गया हूं। ये शादी है, नया गाना है या कोई फिल्म है? साफ-साफ बताओ दोस्तों कपड़े सिलवाने हैं या डाउनलोड/स्ट्रीम/लाइक/शेयर करना है। वहीं फैंस का मानना है कि ये सभी माहौल सिर्फ आने वाले सॉन्ग को लेकर बनाया जा रहा है। क्योंकि इससे पहले भी नेहा कई बार पब्लिसिटी के लिए ये सब कदम उठा चुकी हैं।