नेहा कक्कड़ कर रही है शादी! जानें एक्स बॉयफ्रेंड ने इस बात पर क्या कहा?

Ayushi
Published on:

बोलीवुड की धमाकेदार सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है आए दिन अपने सोंग्स और तस्वीरें शेयर कर वह फैंस को दीवाना बना देती है। आज हम आपको नेहा कक्कड़ की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें इन दिनों नेहा कक्कड़ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

आपको बता दे, नेहा कक्कड़ की ‘मुझसे शादी करोगे’ कंटेस्टेंट रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की अफवाहों पर नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, नेहा कक्कड़ की शादी की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं कि है। लेकिन बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को 2020 को दिल्ली में ही दोनों म्यूजिशियन 7 फेरे लेंगे।

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जब नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांशु से पूछा गया कि अगर नेहा वाकई शादी कर रही हैं तो उन्हें बहुत खुशी है कि वह मूव ऑन कर रही हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने ने कहा कि सभी की जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। देखिए, अगर नेहा सचमुच शादी कर रही हैं, तो मैं उनके लिए खुश हूं। वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। उनकी जिंदगी में कोई है और ये देखकर काफी अच्छा लगता है। उसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या हिमांश को उनकी लव स्टोरी के बारे में पता है। इसपर उन्होंने ने कहा कि नहीं, बिलकुल नहीं।

लेकिन नेहा की एक दोस्त ने बताया कि शादी की ये खबरें महज अफवाह हैं। नहीं, वो शादी नहीं कर रही हैं। रोहमनप्रीत वाली अफवाह उतनी ही फर्जी है जितनी आदित्य नारायण वाली खबर थी। उन्हें नहीं पता कि नेहा इस तरह की घटिया पब्लिसिटी वाली तरकीबों का शिकार खुद को क्यों होने देगी। दरअसल, वह इस बात को लेकर भी कुछ नहीं समझ पा रहीं कि मीडिया क्यों बार-बार इस तरह की खबरों पर यकीन कर लेता है। गौरतलब है कि नेहा और हिमांश चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2018 में ब्रेकअप कर लिया था।