फिर मां बनने वाली हैं नेहा धूपिया, सेकेंड प्रेग्नेंसी का सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 19, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। बताया गया है कि एक्ट्रेस ने जैसे ही फैंस संग यह खुशखबरी शेयर की हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिलने लगीं। बता दे, नेहा को पहले एक बेटी है वहीं अब वह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली है। इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वहीं अपने पोस्ट में नेहा ने परिवार में नए सदस्य के जुड़ने की बात कही है।

आपको बता दे, नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। ऐसे में उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके साथ उनकी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी नजर आ रहे हैं। तीनों ने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है। साथ ही ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में जहां नेहा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं तो वहीं अंगद उनके बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और एक हाथ से बेटी मेहर को गोद में उठाए हुए हैं। मेहर भी नेहा के बेबी बंप की ओर देखती नजर आ रही हैं।