दामाद भरत साहनी को कुछ इस अंदाज में बर्थडे विश करती नज़र आई Neetu Kapoor, शेयर किया दोनों का ये क्यूट वीडियो

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 27, 2022

ऋषि कपूर को आज इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता, रिद्धिमा कपूर अपने पापा की सबसे लाड़ली रही है जब कभी रणबीर या रिद्धिमा का नाम आता है तो ऋषि कपूर तो याद आ ही जाते है. आज हम बात कर रहे है ऋषि कपूर के जमाई यानि की रिद्धिमा कपूर साहनी के पति भरत साहनी ने 27 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन मनाया. दिल्ली के इस बिजनेसमैन को बॉलीवुड के अपने दोस्तों और सेलेब्स से भी शुभकामनाएं मिलीं. अपने दामाद के लिए दिन को और खास बनाने के लिए, उनकी सास और अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी एक बहुत प्यारा पोस्ट किया, नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दोनों एक रेस्तरां में राजस्थानी लोक गीत पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे @brat.man टू मोर फन टाइम टू टुगेदर #son #myvibemytribe #blessings.’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, रिद्धिमा कपूर साहनी कमेंट सेक्शन में लिखा, “सबसे प्यारे.” सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी साहनी को विश किया और लिखा, “हैप्पी बर्थडे.”

Also read – Navratri Special : नवरात्री के दूसरे दिन करे माँ शारदा के दर्शन, जाने मेहर वाली माता की माहिमाँ और मंदिर के रहस्य

बता दे की रिद्धिमा कपूर साहनी दिल्ली की ज्वैलरी डिजाइनर हैं जबकि भरत साहनी एक बिजनेसमैन हैं. 25 जनवरी 2006 को जब रिद्धिमा ने भारत से शादी की, तब रिद्धिमा सिर्फ पच्चीस साल की थीं. एक इंटरव्यू में, डिजाइनर ने शादी के बारे में बात की थी, और कहा था, “शादी एक दो-तरफा सड़क है. आप बस अपने साथी से अपेक्षा नहीं रख सकते और आपका साथी आपसे अपेक्षा नहीं रख सकता. देने और लेने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन दोस्त बनना ज्यादा जरुरी है. मेरे पति और मैंने एक दोस्ती के साथ शुरुआत की जो एक रिश्ते के रूप में सामने है. और अब भले ही हम शादीशुदा हैं लेकिन हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.” 2006 में भारत से शादी के बाद रिद्धिमा दिल्ली शिफ्ट हो गई.