गर्लफ्रेंड के साथ स्कूटी राइड पर निकले Munawar Faruqui, सोशल मीडिया पर Viral हुआ वीडियो

diksha
Published on:

मुंबई। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक इन दिनों प्यार का खुमार हर जगह छाया हुआ है. सेलिब्रिटीज शादी के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप के बारे सभी को बताते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. रियलिटी शो लॉकअप (Lockupp) के जरिए मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. मुनव्वर इस शो के विजेता रहे हैं. हाल ही में उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्कूटी पर घूमते हुए स्पॉट किया गया. जहां दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत ही प्यारे लग रहे थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुनव्वर (Munawar) और नाजिला (Nazila) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मुनव्वर व्हाइट अटायर में हैंडसम हंक और नाजिला ऑरेंज ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं. दोनों स्कूटी से घूमने फिरने निकले थे तभी पैपराजी का ध्यान उनकी ओर चला गया. एक-एक कर वहां ढेर सारे फोटोग्राफर्स और फैंस इकट्ठा हो गए और मुनव्वर के साथ फोटो और सेल्फी लेते दिखाई दिए. इस दौरान फोटोग्राफर्स ने नाजिला से भी बात की और सभी उन्हें भाभी कहते नजर आए. वहां मौजूद लोगों ने मुनव्वर को खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का हिस्सा बनने पर बधाई भी दी साथ ही यह भी कहा कि शो जीत कर आना.

Must Read- The Punjaabban Song : Varun-Kiara ने जुग जुग जियो के पंजाबी सॉन्ग से मचाई धूम, सुनकर थिरकने लगेंगे आप

इन सभी बातों के बीच जिस चीज ने सबसे ज्यादा सभी का ध्यान खींचा, वह था नाजिला (Nazila) का मुनव्वर (Munawar) के लिए प्यार. वीडियो में नाजिला बड़ी ही खूबसूरती से अपने प्यार मुनव्वर को निहार रही हैं. दोनों की स्कूटी राइड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहा है और इस पर फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए लिखा कि मुनव्वर जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. दूसरे यूजर ने मुनव्वर और उनकी गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों साथ में खूबसूरत लगते हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि सभी मुनव्वर के साथ सेल्फी ले रहे हैं. इसी को देखते हुए एक यूजर ने यह भी कहा कि कोई नाजिला के साथ सेल्फी क्यों नहीं ले रहा.

 

लॉकअप (Lockupp) में जाने के बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और वह शो जीत कर अपने घर पहुंचे थे. जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया था. नाजिला (Nazila) भी एक इंटरव्यू के दौरान अपना प्यार मुनव्वर के लिए जताती हुई दिखी थी. उन्होंने कहा था कि मुनव्वर के साथ रहकर मैं बहुत खुश हूं. वह बहुत ही इंटेलिजेंट और स्मार्ट है, हर चीज को समझदारी से करना जानता है. यही वजह है कि हम दोनों साथ हैं. इस तरह से दोनों ने एक दूसरे के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था. अब दोनों का राइड वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाता नजर आ रहा है.