फिल्म निर्देशक करण जौहर ने नए साल के मौके पर लोगों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने फैंस को नए साल के इस खास मौके पर अपनी आने वाली फिल्म मुंबईकर की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से वादा भी किया। इस पोस्टर को ना सिर्फ कारण ने शेयर किया बल्कि एसएस राजामौली ने भी शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा है कि वादा करता हूं कि ये एक बहुत जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होगा।
Happy to release the title logo of @santoshsivan's #Mumbaikar!
Best wishes to the entire team & also @shibuthameens on the debut Hindi Production.
@masseysahib @VijaySethuOffl #TanyaManiktala @imsanjaimishra@RanvirShorey @SachinSKhedekar@iprashantpillai @hridhuharoon#RiyaShibu pic.twitter.com/XbJjvXveRz— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 1, 2021
वहीं उन्होंने अपनी फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए इस बहुत अनूठी और टैलेंटेड टीम को मेरी शुभकामनाएं। इसके अलावा आप देख सकते हैं फिल्म का टाइटल लिखा हुआ है जिसके अक्षरों में फिल्म के सभी अहम कलाकार नजर आ रहे हैं। आपको बता दे, मुंबई का एक बहुत ही प्रचलित नारा है मी मुंबईकर। इसका मतलब ये है कि मैं मुंबई का हूं। बताया जा रहा है कि स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘गली ब्वॉय’ के बाद ‘मुंबईकर’ ऐसी फिल्म होगी, जिसमें मुंबई को और भी ज्यादा गहराई से दिखाया जाएगा।
Happy to release the title logo of @santoshsivan's #Mumbaikar!
Best wishes to the entire team & also @shibuthameens on the debut Hindi Production.
@masseysahib @VijaySethuOffl #TanyaManiktala @imsanjaimishra@RanvirShorey @SachinSKhedekar@iprashantpillai @hridhuharoon#RiyaShibu pic.twitter.com/XbJjvXveRz— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 1, 2021
वहीं बात करें इस फिल्म कि बात करें तो इस फिल्म में विक्रांत मैसी, विजय सेतुपति, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और सचिन खेडेकर का चुनाव किया जा चुका हैं। प्रोडक्शन की बात करें तो ये शिबू थामीन्स की डेब्यू हिंदी प्रोडक्शन फिल्म होगी। जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म ‘अशोका’ से 19 साल पहले हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी पहली पारी शुरू करने की कोशिश करने वाले सेलिब्रिटी सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान एक बार फिर बड़े सितारों के साथ बड़ी हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं।